राहत ये कि 2 मरीज ठीक, मगर एक नया केस भी लंदन से लौटी रायपुर की युवती कोरोना पॉजिटिव

राजधानी रायपुर में मंगलवार को कोरोना का 5वां मरीज मिला है। लंदन से लौटी डंगनिया की 25 वर्षीय युवती में कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। रायपुर में पांचवां और प्रदेश में 9वें मरीज में कोरोना का वायरस मिला है। रायपुर में अब तक जिन पांच लोगों को कोरोना हुआ है, उनमें चार लंदन से लौटे हैं। इनमें तीन युवती व एक युवक हैं। रामनगर के एक बुजुर्ग को कोरोना कहां से हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। 


प्रदेश में कोरोना मरीजों व संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ज्यादातर लंदन से लौटे हैं। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने यूके से लौटने वालों को सबसे ऊपर हाई रिस्क में रखा है। डंगनिया की युवती हाल ही में लंदन से लौटी है और होम क्वारेंटाइन में थी। एम्स में मंगलवार की रात उसे भर्ती किया गया। लंदन से लाैटने वालाें में समता कॉलोनी, बैरनबाजार व डंगनिया की युवती है, जबकि चौथा युवक देवेंद्रनगर का रहने वाला है। अधिकारियों के अनुसार यूके से 73 लोग लौटे हैं। इनमें 40 के आसपास रायपुर के रहने वाले हैं। बाकी अन्य जिलों के हैं। 


उनकी पतासाजी की जा रही है। उनके साथ माता-पिता के अलावा पड़ोसियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, ताकि बीमारी किसी और काे फैलने की आशंका न रहे। अब तक यूके से लाैटे 95 लाेगाें का सैंपल जांचा गया है। इनमें चार पाॅजीटिव व 47 निगेटिव रिपोर्ट रही है। बाकी संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 


60 साल के लोगों की डॉक्टरी जांच
जिस घर में हार्ट व डायबिटीज बीमारी वाले 60 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के लोग मिलेंगे, उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उनका नाम दर्ज किया जाएगा। साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच डॉक्टरों की टीम करेगी। विदेश से लौटने वाले लोगों के आसपास रेडियस में 50 घरों की स्क्रीनिंग होगी। इसके लिए टीम पूरे शहर में घूम रही है। टीम घरों में जाकर पूछ रही है कि आपके घर कोई विदेश से तो नहीं लौटा है।


सीएम और सांसद ने डायरेक्टर से की बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सांसद सुनील सोनी ने एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर से बात कर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सीएम व सांसद ने मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं।


भास्कर की खबर पर मुहर भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इस बीच प्रदेश सरकार ने कक्षा पहली से 8वीं और 9वीं-11वीं के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण से बचाव चलते सीएम भूपेश बघेल ने शिक्षा विभाग को इसकी मंजूरी दे दी है। भास्कर ने 23 मार्च को यह खबर प्रकाशित की थी। इसके साथ ही प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तरों को 14 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जीएडी ने इसके आदेश जारी किए। प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए सरकार ने 19 मार्च से सभी स्कूलों को बंद करते हुए हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया था। इसके बाद 20 मार्च से छत्तीसगढ़ को लॉकडाउन किया गया है। केंद्र सरकार ने 24 मार्च से पूरे भारत को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं। इतने लंबे समय तक स्कूल बंद होने के कारण स्थानीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली कक्षा पहली से 8वीं और 9वीं-11वीं की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं।


सख्ती: हेलमेट व मास्क के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल
कोरोनावायरस को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है। इस बीच छत्तीसगढ़ में बेवहज लाॅकडाउन तोड़ने पर पुलिस सख्ती करेगी। साथ ही अब पेट्रोल पंपों में हेलमेट और मास्क के बिना पेट्रोल नहीं मिलेगा।। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी आईजी व एसपी से लॉकडाउन के अगले 14 दिनों के दौरान प्रदेश के हालात पर चर्चा की। गृहमंत्री ने लॉकडाउन का सख्ती का पालन कराने के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस में सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों का हालचाल पूछा।


सख्ती: हेलमेट व मास्क के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल
सभी एसपी से कानून व्यवस्था की सारी जानकारी ली। सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को भी सुरक्षित रखने की सलाह दी। साथ ही लॉकडाउन के दौरान पुलिस बल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मी जो पहल कर रहे हैं, उसकी सराहना की। डीजीपी ने लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों लोगों पर सख्ती बरतने के लिए कहा, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण रोका जा सके। लॉकडाउन के दौरान दोपहर 3 बजे तक पेट्रोल मिलेगा, लेकिन इसके लिए हेलमेट और मास्क अनिवार्य करने कहा है। इस दौरान एडीजी हिमांशु गुप्ता, एसएसपी आरिफ शेख भी मौजूद थे।


...मगर केस घटे
रामनगर का बुजुर्ग व भिलाई का युवक स्वस्थ, दोनों को छुट्टी

कोरोना के खतरे से लड़ रहे छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी राहत की खबर ये है कि जिन 8 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनमें से दो की मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी कर दी गई। राजधानी में रामनगर के 68 साल के बुजुर्ग और सऊदी से लौटे भिलाई के 33 साल के युवक की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव अाने के बाद उन्हें एम्स से डिस्चार्ज किया गया। दोनों ही राजधानी के एक अाइसोलेशन सेंटर में अगले 14 दिन रहेंगे ताकि निगरानी रखी जा सके। इसके बाद रायपुर एम्स में राजधानी के तीन और कोरबा के एक युवक का इलाज चल रहा है। डाॅक्टरों के मुताबिक चारों खतरे से बाहर हैं और दो नेगेटिव रिपोर्ट अाने के बाद उन्हें भी छुट्टी दे दी जाएगी। 
रामनगर के जिस किराना कारोबारी बुजुर्ग में कोरोना मिला था, वह विदेश तो दूर देश में भी अरसे से कहीं नहीं गया था। उसके परिजन और पड़ोसियों में एक भी कोरोना पाॅजिटिव नहीं मिला, इसलिए डाॅक्टर भी हैरान हैं कि उसे कोरोना का संक्रमण कैसे हुआ? हालांकि बाद में यह बात सामने आई की बुजुर्ग का बेटा ड्राइवर है। वह जहां काम करता है, वहां के लोग दुबई से लौटे थे। हालांकि उनमें भी कोरोना नहीं निकला।  जहां तक भिलाई के 33 वर्षीय युवक का सवाल है, सऊदी से लौटने के बाद वह कई जगहर गया था। राहत की बात ये है कि वह जिनसे भी मिला, जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव निकली थी।



समता कॉलोनी और बैरनबाजार की युवतियों व देवेंद्रनगर के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। आशंका है कि इनमें वायरस ज्यादा प्रभावी है, हालांकि सभी पूरी तरह खतरे से बाहर बताए गए हैं। डाक्टरों का कहना है कि इनकी रिपोर्ट ही नेगेटिव अाने की देरी है। दो रिपोर्ट जैसे ही नेगेटिव मिलेंगी, उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। 


60 डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ, वीआईपी वार्ड को बनाया घर



कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए एम्स प्रबंधन ने 60 डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई है। आयुष पीएमआर बिल्डिंग को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। हर सप्ताह रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जा रही है। इसके बाद उन्हें 14 दिन के होम क्वारंटाइन पर जाने के लिए कह दिया गया है। कोई लक्षण न मिलने पर उन्हें अपने घर जाने की अनुमति दी जाएगी। एम्स प्रबंधन ने सभी के लिए आयुष बिल्डिंग में खाने व प्राइवेट वार्ड में रहने का इंतजाम किया गया है।


मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी
डॉ. नितिन एम. नागरकर, डायरेक्टर एम्स के मुताबिक, डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के समर्पण का नतीजा है कि कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। सैंपल टेस्ट की संख्या प्रतिदिन 200 से 250 करने के लिए मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 


Popular posts
आईआईटी दिल्ली ने तैयार की कोरोनावायरस की जांच करने वाली किट, दावा; बेहद कम कीमत में उपलब्ध होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने फेसबुक पर दिए लोगों के सवालों के जवाब, कहा- जल्द ही राज्य में एक महीने में 21 हजार कोरोना टेस्ट होने लगेगा
दिल्ली मरकज से आने वाले 32 लोगों को पुलिस ने ढूंढा, 26 को होम आईसोलेशन में भेजा, बाकियों को तुरंत मेडिकल जांच कराने के आदेश
लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस फिर सख्त, राजधानी में किया फ्लैग मार्च, कार्रवाई भी तेज
होम आइसोलेशन का मतलब यह नहीं कि इसका पालन करने वाला कोरोना का मरीज है, बचाव के लिए यह जरूरी