लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस फिर सख्त, राजधानी में किया फ्लैग मार्च, कार्रवाई भी तेज

राजधानी में खुलेआम प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने पर एसएसपी आरिफ शेख नाराज हो गए। उन्होंने बेवजह घूमने वाले और तीन सवारी के खिलाफ सड़कों पर तैनात जवानों सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को पकड़कर उठक-बैठक कराया और तीन सवारी के अलावा बिना हेलमेट बाइकर्स से 1.78 लाख की वसूली की है। 


कार्फ्यू के सातवें दिन एक बाइक में तीन लोग चलने लगे हैं। सड़कों पर सुबह के समय अचानक भीड़ भी आ रही है। मंगलवार सुबह शहर के निरीक्षण में निकले एसएसपी आरिफ शेख ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। पुलिस ने 322 गाड़ी वालों पर कार्रवाई कर चालान वसूला है और 22 से ज्यादा गाड़ियों को जब्त भी किया गया है। पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई तीन सवारी आैर हेलमेट पर किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में कर्फ्यू और धारा 144 लागू है। 


इसके बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं, जबकि मेडिकल से लेकर मार्केट जाने वालों को छूट दिया गया है। लोग इसका फायदा उठाने लगे हैं। लोग पुलिस को चकमा देने के लिए घर से थैला, बोरी और दवाई लेकर निकल रहे हैं। पकड़े जाने पर बहानेबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर बुधवार से सख्ती की जाएगी। उनकी गाड़ियों को तीन दिन के लिए जब्त किया जाएगा। उनका मोबाइल भी जब्त किया जाएगा ताकि वे किसी को कॉल न कर सकें और बिना मोबाइल के रहें। लोग ट्रैफिक नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। सिग्नल तोड़कर जा रहे हैं। बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं।


अनुमति मिलने के बाद भी पुलिस की बदसलूकी 
अति आवश्यक वस्तुओं का कारोबार करने वालों को प्रशासन ने अनुमति पत्र दिया है, ताकि वे शहर में आ जा सकें।  इसके बाद भी पुलिस वाले ऐसे लोगों को रोक रहे हैं और उनकी पिटाई भी कर रहे हैं। भनपुरी में आलू-प्याज का कारोबार करने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई की शिकायत आई है। जबकि उसने अनुमति पत्र दिखाया था। इसी तरह से गुढियारी, आजाद चौक और पुरानी बस्ती इलाके से शिकायतें आई हैं। जबकि अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अनुमति पत्र और इमरजेंसी सेवा वालों को रोकना नहीं है। इसके बाद भी उनके साथ मारपीट की जा रही है। इसकी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई है।


जुर्माने के साथ उठक-बैठक  
पुलिस सड़क पर बात करने और मिलने वालों को उठक-बैठक करा रही है। वहीं बाइक से लेकर कार में घूमने वालों से सड़क पर दंड बैठक कराया जा रहा है। ताकि लोगों कोे सबक सिखाया जा सके। कटोरा तालाब में एक बाइक पर तीन युवक घूम रहे थे, उन्हें रोककर उठक-बैठक करा रहे हैं। 


निकाली जाएगी टायर की हवा 
बाइक पर तीन सवारी घूमते मिलने पर रायपुर पुलिस गाड़ी की हवा खोलने की तैयारी कर रही है। वहीं बड़ी गाड़ियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। कार से लेकर अन्य गाड़ियों को जब्त किया जाएगा। उनसे मोटा पैसा वसूला जाएगा क्योंकि लोग पुलिस से बचने के लिए बड़ी गाड़ियों से निकल रहे हैं। रोकने पर पुलिस वालों से बहस कर रहे हैं और तरह-तरह के बहाने कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्ती की जाएगी। 


Popular posts
आईआईटी दिल्ली ने तैयार की कोरोनावायरस की जांच करने वाली किट, दावा; बेहद कम कीमत में उपलब्ध होगी
Image
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने फेसबुक पर दिए लोगों के सवालों के जवाब, कहा- जल्द ही राज्य में एक महीने में 21 हजार कोरोना टेस्ट होने लगेगा
दिल्ली मरकज से आने वाले 32 लोगों को पुलिस ने ढूंढा, 26 को होम आईसोलेशन में भेजा, बाकियों को तुरंत मेडिकल जांच कराने के आदेश
होम आइसोलेशन का मतलब यह नहीं कि इसका पालन करने वाला कोरोना का मरीज है, बचाव के लिए यह जरूरी